शनिवार काे स्नातकाेत्तर सेम टू की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग काे लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय सहित विभिन्न कॉलेजों के स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा धरना दिया गया। जिसमें जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष शुभम कुमार झा ने बताया कि स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 सेमेस्टर 2 के विद्यार्थी कि अगस्त माह में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त हुई हैं। जिसके बाद त्योहारों की छुट्टियां शुरु हो गई ।
सीबीसीएस के तहत जितनी कक्षाएं चलनी चाहिए थी और जितने सिलेबस कंप्लीट किया जाना चाहिए था, उसका 20 प्रतिशत भी नहीं हुआ है और 7 नवंबर को सेमेस्टर 2 परीक्षा फार्म तिथि घोषित की गई है। 7 दिसंबर से परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। ऐसे में पीजी सेमेस्टर 2 की एक्सटर्नल परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी हतोत्साहित हैं, इसलिए परीक्षा तिथि को बढ़ाया जाए।
इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से फोन के माध्यम से पता चला कि छात्रों की मांग मान ली गई है और परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया गया है, तब छात्रों ने धरने को समाप्त कर दिया। धरना देने वालाें में छात्र प्रतिनिधि शुभम झा, कामेश्वर प्रसाद, अमन सिंह, कृष्णा कामत, सौरभ मलिक, रीतम नंदी, अमरेश सिंह, रमाशंकर पांडे, शुभम तिवारी, रिया दास, निकिता पाल, आदित्य झा सहित कॉलेजों के छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.