काशिदा रेलवे अंडर पास सड़क से गुजरने वाले लाेगाें काे जंगल किंगडम की अनुभूति हाेगी। रेलवे अंडर पास सड़क के दाेनाें दीवाराें काे जंगली जीवाें के जीवंत चित्राें और आकर्षिक फूलाें के चित्राें से सजाया जा रहा हैं। इसके लिए पेंटराें की टीम दिन रात जुटी हुई है। यह कार्य लगभग पूरा हाेने वाला है। यहां से गुजरने वाले बच्चे इस तरह की कलाकृति का खुब आनंद ले रहे हैं। रात में सड़क से गुजरते समय जंगल किंडम की तरह महसूस किया जा रहा है।
काशिदा रेलवे अंडर पास सड़क के दीवारों पर लाखाें रूपए खर्च कर उसे सजाया ताे जा रहा है लेकिन सड़क के दीवार और फ्लोर से पानी का रिसाव पूरी तरह बंद नहीं किए जाने से इसकी सुंदरता पर दाग लग रहा है। याेजना संंवेदक द्वारा अंडर पास सड़क के दाेनाें ओर दीवार से रिसने वाले पानी और उसके फ्लाेर से रिसते पानी काे पूरी तरह बंद नहीं किया जा सका है। सड़क पर पानी का जमाव बना हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.