रेलवे:उत्कल एक्सप्रेस राखा स्टेशन व पुरुषोत्तम चाकुलिया से लौटी खड़गपुर, यात्री परेशान

घाटशिला2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • टाटानगर स्टेशन के पूर्व मालगाड़ी डिरेल हाेने से कई ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट

बुधवार की सुबह टाटानगर स्टेशन के पूर्व मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हाेने से यात्री ट्रेन सेवा प्रभावित रही। वहीं घाटशिला स्टेशन पर 02801 अप पुरी नई दिल्ली स्पे पुरुषोत्तम का इंतजार कर रहे यात्रियाें ने हंगामा मचाया। जानकारी हाे कि पुरी से याेग नगरी ऋषिकेश जाने वाली 08477 स्पेशल अपने नियत समय पर 4 बजकर 56 मिनट पर घाटशिला स्टेशन पहुंची। इस दाैरान टाटानगर स्टेशन के पूर्व मालगाड़ी के डिरेल हाेने से उक्त ट्रेन करीब 2 घंटे तक घाटशिला स्टेशन पर खड़ी रही। फिर उसे रवाना किया गया।

राखा माइंस स्टेशन से उक्त ट्रेन काे वापस खड़गपुर की ओर रवाना किया गया। इस दाैरान बड़ी संख्या में टाटानगर, बाेकाराे, काेडरमा, गया, डेहरी ऑन साेन, नई दिल्ली आदि जाने के लिए यात्री प्लेटफार्म पर आने का इंतजार करते रहे। बाद में यात्रियाें काे सूचना दी गई कि 02801 अप पुरी नई दिल्ली स्पेशल चाकुलिया स्टेशन पर खड़ी है, वहीं से वापस खड़गपुर हाेते हुए आगे नई दिल्ली की ओर रवाना हाेगी।