श्रमदान:भाइयों की मेहनत रंग लाई,बहन की बारात घर तक आई

जादूगोड़ा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • इसके बाद घर तक बारात आए इसलिए अपने से श्रमदान कर जर्जर सड़क को बेहतर बना दिया

पोटका प्रखंड अंतर्गत पोस्ट ऑफिस कलिकापुर डोकारसाई गांव में सड़क जर्जर स्थिति में है, जिसके कारण बारातियों ने घर तक जाने से मना कर दिया। वहीं, बाराती को अपने घर के आंगन तक लाने के लिए दुल्हन सविता सी के भाई ने संकल्प लिया। इसके बाद घर तक बारात आए इसलिए अपने से श्रमदान कर जर्जर सड़क को बेहतर बना दिया। बुधवार को बारात आनी है।

वहीं, दुल्हन के दो भाई अशोक सी और असित सी अपने से कुदाल चलाकर दूल्हा को आंगन तक लाने के लिए सुबह से ही जर्जर सड़क के निर्माण में लग गए। बरसात के दिनों में सड़क पूरी तरह से बदहाल हो जाता है। वहीं, बदहाल सड़क के कारण दूल्हा और बाराती घर तक आ नहीं सकते थे। इसको देखते हुए बहन की खुशी के लिए दोनों भाइयों ने जर्जर सड़क की मरम्मत की।

खबरें और भी हैं...