काेल्हान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मीटिंग मंगलवार काे कुलपति प्राे गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कमेटी ने सीएलसी (कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट) के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित कर दिया है। ऐसे में अब विवि के अंगीभूत काॅलेज सीएलसी के लिए अपने स्तर से शुल्क नहीं वसूल सकेंगे। पहले अलग-अलग काॅलेज सीएलसी के लिए 100 से 500 रुपए तक शुल्क लेते थे।
इसके अलावा कमेटी ने जमशेदपुर व इसके आसपास शहरी क्षेत्र के शिक्षकों का हर तीन साल पर स्थानांतरण करने का फैसला लिया है। काैन शिक्षक कितने साल से जमशेदपुर व उसके आसपास अवस्थित महाविद्यालयों में सेवा दे रहे हैं, इसकी एक नियमित समय पर समीक्षा की जाएगी। शिक्षकाें की सेवा तीन साल पूरी हाेने पर उनका स्थानांतरण ग्रामीण क्षेत्राें के महाविद्यालयों में कर दिया जाएगा। वर्तमान में शहर के काॅलेजाें में कई शिक्षक पैरवी के आधार पर 10 साल या उससे अधिक समय से जमे हुए हैं।
सप्ताह में 5 वर्किंग-डे के प्रस्ताव काे सिंडिकेट ने पुनर्विचार के लिए वापस किया : केयू के एकेडमिक काउंसिल द्वारा साेमवार काे पारित 5 वर्किंग-डे के प्रस्ताव काे सिंडिकेट ने पुनर्विचार के लिए वापस कर दिया। सिंडिकेट सदस्याें ने कहा- काउंसिल पहले राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों में वर्किंग डे की स्थिति का मूल्यांकन करे। इसके बाद यह प्रस्ताव सिंडिकेट में रखे।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.