विश्व रक्तदाता दिवस पर मंगलवार को शहर में कई स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से रेडक्रॉस भवन (साकची) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 52 यूनिट रक्त जमा हुआ। इनमें 30 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया।
ये सभी 18 से 23 वर्ष के बीच के थे। इसके पहले शिविर का उद्घाटन आशिफ महमूद, अरुण बाकरेवाल, विजय कुमार सिंह, चंद्रमोहन सिंह, पूरबी घोष, प्रभुनाथ सिंह एवं डीके घोष ने संयुक्त रूप से किया।
धातकीडीह में 100 पत्रकारों ने किया ब्लड डोनेट
जमशेदपुर ब्लड बैंक में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के शिविर में 100 पत्रकारों ने रक्तदान किया। मौके पर विधायक सरयू राय, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, समाजसेवी मनोज यादव, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, शिव शंकर सिंह, बम सिंह, अमिताभ सेनापति, प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडेय, ब्रजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, आनंद कुमार, प्रियेश सिन्हा, देवानंद सिंह, राजेश कुमार लालदास, आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.