चोरी का मामला:बिजली चोरी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, निकला था वारंट

जमशेदपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कदमा पुलिस ने बिजली चोरी के आरोपी राम जन्मनगर निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। सोमवार को उसे जेल भेज दिया। 19 मार्च 2020 को आरोपी के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज था। तब से वो फरार था, उसके खिलाफ वारंट भी निकला था।

थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा- उसके खिलाफ और भी कई मामले दर्ज थे। उक्त मामलों में भी आरोपी के खिलाफ वारंट निकला था। लोन वापसी नहीं करने का सर्टिफिकेट केस भी आरोपी के खिलाफ दर्ज था।