• Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Jamshedpur
  • If You Do Not Pay The Full Fee, You Will Be Out Of The Online Class, The Parents Said – The School Management Has Increased The Fees Wildly Compared To Last Year

डीएवी की धमकी:पूरी फीस न दी ताे ऑनलाइन क्लास से करेंगे बाहर, पैरेंट्स ने कहा- स्कूल प्रबंधन ने पिछले वर्ष की तुलना में बेतहाशा फीस बढ़ोतरी की

जमशेदपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो
  • पिछले वर्ष एनुअल चार्ज नहीं लिया था, इस वर्ष 17 हजार रुपए एनुअल चार्ज मांगा

बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल अभिभावकाें काे फीस के लिए धमकी दे रहे हैं। प्रबंधन ने अभिभावकों के वाट्सअप ग्रुप में मैसेज भेजा- पूरी फीस नहीं जमा करने वाले बच्चाें काे ऑनलाइन क्लास से बाहर किया जाएगा। वहीं मैसेज के बाद अभिभावक परेशान हैं, इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की है। पैरेंट्स ने कहा- स्कूल प्रबंधन ने पिछले वर्ष की तुलना में बेतहाशा फीस बढ़ोतरी की है।

पिछले वर्ष एनुअल चार्ज नहीं लिया था, इस वर्ष 17 हजार रुपए एनुअल चार्ज मांगा है। साइंस लैब फीस समेत कई प्रकार की फीस जाेड़ अप्रैल से जून तक 32 हजार से अधिक रुपए मांगे हैं। डीएसई विनीत कुमार ने कहा- स्कूल के खिलाफ कार्रवाई काे लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा है। आदेश जाएगा को हम कार्रवाई करेंगे। स्कूल प्रबंधन ने मैसेज जारी करने पर सफाई दी है। कहा- 90% अभिभावकाें ने पूरी फीस नहीं जमा की है। इससे सख्त रुख अपनाना पड़ रहा है। स्कूल चलाने के लिए हमें फीस लेनी हाेगी।