परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर (मंडी) में मिलावटी सरसों व रिफाइन तेल होने की सूचना पर धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने रोहित एंड कंपनी के गोदाम में छापा मारा। टीम ने उस वक्त छापेमारी की, जब एक ट्रक से तेल को अनलोड किया जा रहा था। टीम ने कुल 1600 टीना (24 हजार किलो) तेल जब्त किया। इनमें 1500 टीना रिफाइन और 100 टीना सरसों तेल है। जब्त तेल की थोक बाजार में न्यूनतम कीमत 38.70 लाख है।
धालभूम एसडीओ सह कृषि बाजार समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार मीणा ने बताया- डीसी सूरज कुमार को शिकायत मिली थी कि रोहित एंड कंपनी बाजार में एक्सपायरी डेट और मिलावटी तेल की आपूर्ति कर रही है। इस पर डीसी ने अविलंब कार्रवाई करने का आदेश दिया। एसडीओ के कहने पर बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप ने मामले की जांच की।
उन्होंने तेल लदे दो ट्रक को रोक दिया। इस बीच एसडीओ व कार्यपालक दंडाधिकारी सबिता टोप्पो भी वहां पहुंचीं और मुआयना किया। जब्त तेल को रोहित एंड कंपनी के गोदाम में ही सुरक्षित रखा गया है। जब्त तेल का सैंपल जांच के लिए रांची भेजा जाएगा।
प. बंगाल और बिहार से आया ट्रक बंद हो चुके ब्रांड का लगा था लेबल
रोहित एंड कंपनी में जो रिफाइन तेल आया था, उस पर भागलपुर की रुचिका ऑयल एजेंसी के उत्पाद पशुपति ब्रांड का स्टीकर लगा हुआ है। प. बंगाल से पिकअप वैन से मंगाए गए 100 टीना सरसों तेल पर डबल हाथी ब्रांड का लेबल लगा है। प्रशासन को सूचना मिली है कि इन दोनों ब्रांड का उत्पादन बंद हो चुका है। एसडीओ ने तेल की खरीदारी से संबंधित कागजात जब्त कर लिए हैं।
जांच के लिए भेजा जाएगा सैंपल रिपोर्ट के बाद होगी कार्यवाही
मिलावटी तेल अनलोड किए जाने की सूचना पर गोदाम में छापामारी की गई है। 1500 टीना रिफाइन व 100 टीना सरसों तेल को जब्त किया गया है। तेल के सैंपल की जांच के बाद ही पता चलेगा कि तेल मिलावटी है अथवा सही। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।
संदीप कुमार मीणा, एसडीओ
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.