थमा नहीं है सरयू - रघुवर गुट का विवाद:विधायक ने कहा लाखों की होती थी कमाई, सरकारी संपत्ति पर लोगों ने कब्जा कर रखा है

जमशेदपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
थमा नहीं है सरयू - रघुवर गुट का विवाद - Dainik Bhaskar
थमा नहीं है सरयू - रघुवर गुट का विवाद

जमशेदपुर में विधायक सरयू राय और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थकों के बीच हुई मारपीट के मामले में सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रघुवर दास पर निशाना साधा है। सरयू राय ने कहा, छठ महापर्व पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर से लाखों की कमाई का धंधा रोकने के कारण हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ था।

लाखों की होती थी कमाई
लाखों की कमाई हर साल यहां से की जा रही थी. 2020 से अब तक कोरोना काल बीता है। इन दो साल में अकेले सोन मंडप से ही 56 लाख रुपये राजस्व आया है. यह राशि पहले निजी हाथों में चली जाती थी। मंदिर में सारे काम, टाउन हॉल, यात्री निवास, सोन मंडप, चिल्ड्रेन पार्क से लेकर हर चीजें सरकार के फंड से बने हैं। ऐसे में कोई कैसे यहां से कमाई कर सकता है। सोन मंडप तक में पैसे की वसूली की जाती थी। हमारे कार्यकर्ताओं ने इस पर रोक लगायी जिसकी वजह से मारपीट की गयी।
रघुवर गुट पर गंभीर आरोप
सरयू राय ने रघुवर गुट पर आरोप लगाते हुए कहा, सारी व्यवस्था को जब बंद करा दिया गया तो अब हमारे लोगों पर हमला किया जा रहा है। जनता के पैसे बनी किसी संपत्ति से क्या कमाई करना वसूली करना सही है। सरकार का पैसा सरकार के खाते में जमा होना चाहिए. पूरा परिसर सरकार की ही जमीन पर है. यहां 25 साल से राज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके परिवार के अलावा भूपेंद्र सिंह व उनके बेटों और रघुवर के पीए रह चुके राकेश चौधरी के भाई छग्गन सिंह समेत कुछ चुनिंदा लोगों का समूह है, जिसने हमला किया। 29 अक्तूबर को हमारे लोग 1100 छठव्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण करने वाले थे। सरयू राय ने कहा, हम इस पूरे मामले को सरकार तक ले जायेंगे और लड़ाई लड़ेंगे। हमने उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है ताकि दोषी अधिकारी और अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाये।