टाटा स्टील ने कोरोना संक्रमण में आ रही कमी को देखते हुए कोरोना काल के दौरान महिला कर्मचारियों को दी गई छूट को वापस लिया है। टाटा स्टील की वाइस प्रेसीडेंट (एचआरएम) अत्रैयी सान्याल ने छूट वापसी से संबधित आदेश जारी किया है।
महिलाओं को दी जाने वाली वर्क फ्रॉम होम, स्पेशल लीव जैसी सुविधाओं को अब समाप्त किया गया है। इधर, टाटा स्टील द्वारा संचालित जमशेदपुर आई अस्पताल की गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन को बनाया गया है।
उपाध्यक्ष टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी, मानद सचिव और अधीक्षक डॉ एसपी जखनवाल, मानद कोषाध्यक्ष हेड कारपोरेट ऑडिट परमवीर सिंह भाटिया को बनाया गया है।
इसके साथ ही एचओडी सीनियर कंसल्टेंट डॉ भारती शर्मा, सीनियर मैनेजर दीपिका चौरसिया, स्टैच्यूरी एप्लायंस मैनेजमेंट व सोसायटीज निशित कुमार सिन्हा, मेडिकल सर्विसेज के सलाहकार डॉ राजन चौधरी, चीफ टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर व लॉजिस्टिक राजीव कुमार, ट्रस्ट अस्पताल और नये प्रोजेक्ट के डॉ सौमेन कर को शामिल किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.