126 जवानाें की हुई कोरोना जांच:कोरोना जांच में 3 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव, एक्टिव मामले हो गए 7

जामताड़ा10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आईआरबी पुलिस कैंप झिलुवा में सोमवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 3 मरीज पाए गए। शिविर के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम ने आईआरबी पुलिस कैंप झिलुवा के 126 जवानों का स्वाब सैंपल लेने के बाद उसे रेपीड एंटीजन कीट के माध्यम से कोरोना की जांच की। जिसमें 3 जवानों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई। इसकी पुष्टि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अर्पिता बेरा ने करने के बाद तीनों संक्रमित कोरोना पोजिटिव मरीजों को कोविड नियम का पालन करने का निर्देश देकर उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ आईआरबी पुलिस कैंप झिलुवा में होम आइसाेलेट किया गया।

मौके पर सीएचसी नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्पिता बेरा ने बताया कि आईआरबी पुलिस कैंप झिलुवा में कोरोना वायरस जांच शिविर का आयोजन कर 126 जवानों का कोरोना वायरस जांच किया गया। जिसमें 3 जवान का कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पोजिटिव पाया गया। आईआरबी पुलिस कैंप झिलुवा में पाये गये तीनों संक्रमित कोरोना पाॅजिटिव मरीज सोमवार को बोकारो से ट्रेवल कर आईआरबी पुलिस कैंप झिलुवा पहुंचे हैं।

जिनका कोरोना वायरस जांच करने पर उनका जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई। जिसके बाद आईआरबी पुलिस कैंप झिलुवा में पाये गये संक्रमित कोरोना पोजिटिव मरीज को कोविड नियम का पालन कराते हुए उन्हें होम आइसाेलेट कर दिया गया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अर्पिता बेरा, एमपीडब्लु महेश कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार रवानी, लेब टेक्नीशियन सूर्यकांत सुधाकर, संजय कुमार, आनंद मंडल, राजेंद्र वर्मा, सुशीला मुर्मू के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।ज्ञात हो कि जामताड़ा में कुल 6149 कोरोना के मरीज मिले थे। जिसमें से 6142 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जामताड़ा में वर्तमान समय में 7 एक्टिव कोरोना मरीज मौजूद है।

खबरें और भी हैं...