1 वर्ष से लगभग 20 किमी सड़क थी जर्जर:जामताड़ा से रूपनारायणपुर डबल लेन का निर्माण शुरू

जामताड़ा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विधायक डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा -मिहिजाम भाया रूपनारायणपुर जर्जर सड़क निर्माण कार्य का शुरुआत झंडी दिखाकर किया। एनएच419 डबल लेन सड़क का कार्य की शुरुआत होने से लोगों में काफी खुशी देखा जा रहा है या सड़क बीते 1 वर्ष जर्जर अवस्था में थी। मालूम हो कि विधायक ने इस सड़क का शिलान्यास 1 माह पूर्व किया था परंतु विभागीय लापरवाही के कारण कार्य की शुरुआत नहीं हुई थी। इसे लेकर लोगों में भारी नाराजगी थी। विधायक ने बताया कि धनबाद पहुंचकर एनएच के पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाया था।