नाला विधान सभाध्यक्ष ने नाला विधान सभा क्षेत्र में रोजगार की संभावना को लेकर काफी प्रयासरत हैं। इसे लेकर उन्होंने उद्योग विभाग रांची को पत्र लिखा है। विधान सभाध्यक्ष के पत्र के आलोक में उद्योग विभाग रांची ने एसपीयाडा प्रक्षेत्र देवघर के क्षेत्रीय निदेशक एवं जामताड़ा डीसी को पत्र भेज कर करवाई करने का निर्देश दिया है।
विधान सभाध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि संथाल परगना के नाला विधान सभा क्षेत्र में उद्योगिक विकास की संभावना, सरकारी भूमि की स्थिति, विद्युत संचार एवं सड़क परिवहन की स्थिति यानी निकटतम एयरपोर्ट से दूरी राष्ट्रीय राजमार्ग से दूरी, कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र की संभावना, सहित इलेक्ट्रॉनिक वाहन तथा उससे जुड़े सामग्री उत्पादन की संभावना, इथेनाल व कोयला उत्पादन उद्योग की क्या संभावना है।
झारखंड विधान सभाध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने कहा कि नाला विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर किसी भी नेता ने ध्यान नही दिया, जिस कारण नाला विधान सभा क्षेत्र के नाला कुंडहित फतेहपुर के लोग हर दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है।
इन्वेस्टर्स मीट का किया जाएगा आयोजन
उन्होंने कहा कि इसे लेकर उद्योग विभाग संथाल परगना में इन्वेस्टर्स मीट भी किया जाएगा। इससे पूर्व जिला प्रशासन नाला विधान सभा मे भूमि सहित मांगे गए अन्य विवरणी की रिपोर्ट देगा। इसके बाद ही आगे की करवाई शुरू की जाएगी।
कहा नाला विधान सभा क्षेत्र में उद्योगिक विकास की काफी संभावनाएं है। यहां जमीन से लेकर यातायात व्यवस्था सड़क मार्ग बहुत अच्छी है। अंतरराज्यीय सड़क परिवहन, अंतरराज्यीय बाजार की भी व्यवस्था उपलब्ध है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.