पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के शंकरपुर और जसीडीह स्टेशनों के बीच समपार फाटक नंबर 27/सी-ई के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण से जुड़े रेलवे स्पैन गर्डर बैठाने के लिए 29 से 31 तक लगातार तीन दिन दोपहर 2:10 बजे से शाम 5.10 बजे तक तीन घंटे के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा।
आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्य से 03675/03676 आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू स्पेशल की यात्रा ब्लॉक के दिनों में मधुपुर स्टेशन में समाप्त कर दी जाएगी और वापसी में यह मधुपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
03582 बांका-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल ब्लॉक के दिनों में बांका से 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.