सर्वजन पेंशन योजना:13 माह में सर्वजन पेंशन योजना के तहत 19552 लोग जोड़े गए

कोडरमा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

सरकार की ओर से सभी योग्य लोगों को पेंशन योजना का लाभ देने के लिए शुरू किए गए सर्वजन पेंशन योजना के तहत जिले में पिछले दिनों पंचायत स्तर पर आयोजित किए गए आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर के माध्यम से आए आवेदनों में कई को इस योजना से जोड़ा गया है। इसके तहत 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह दिए जाने वाले 1000 रुपए के तहत पिछले 13 महीनों के दौरान जिले में कुल 19,552 लोगों को इस पेंशन योजना से जोड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार जिले में नवंबर 2021 में 60 वर्ष के ऊपर के पेंशन योजना के लाभुकों की कुल संख्या 32,596 थी । जो जनवरी 2023 में बढ़कर 52,148 हो गई है। इसके तहत सबसे अधिक कोडरमा प्रखंड में 5328 नए लाभुकों के नाम इस योजना में जोड़े गए हैं। इसके अलावा चंदवारा में 1658 डोमचांच में 4195 जयनगर में 3120 मरकच्चो में 3037 एवं सतगावां में 2214 नए लाभुकों के नाम 60 वर्ष के ऊपर के सर्वजन पेंशन योजना में जोड़ा गया है। जिले में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत निराश्रित 2906 लोगों को इस योजना से जोड़ा गया है। जिले में नवंबर 2021 में निराश्रित पेंशन योजना का लाभ 15,024 लाभुकों को मिल रहा था वही जनवरी 2023 में इसकी संख्या 17,930 हो गई है। इसके तहत भी लाभुकों को प्रति माह ₹1000 पेंशन के रूप में दिए जाते हैं।

13 माह में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत दिव्यांग पेंशन स्कीम में 1276 नए लाभुकों के नाम जोड़े गए हैं । नवंबर 2021 में जिले में कुल 43 79 लाभुकों को दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था। वहीं जनवरी 2023 में इसकी संख्या बढ़कर 5655 हो गई है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी सहायक निदेशक खोपलाल राम ने यह जानकारी दी।

खबरें और भी हैं...