थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो में एक महिला को यामाहा शोरूम का सब डीलर बनाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगी करने के बाद हंगामा किया। उन्होंने बाघमारा में दूसरे व्यक्ति को यामहा कंपनी का नया शोरूम दिए जाने के विरोध में गुरुवार को महिला मंडल के सदस्यो के साथ पहुंचकर जमकर बवाल काटा।
इस दौरान ठगी के शिकार महिला अनु कुमारी ने लगभग आधे घंटे तक कंपनी के खिलाफ जमकर हल्ला हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना के एसआई पंचम तिग्गा ने महिलाओं को काफी समझा बुझाकर शांत कराया। पीड़ित महिला मरकच्चो थाना क्षेत्र के महुआटांड़ जामु निवासी निवासी ने बताया कि झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड के रहने वाला अभिषेक कुमार जो एआर इंटरप्राइजेज भारत यामहा मोटरसाइकिल प्राइवेट लिमिटेड का ऑथराइज्ड डीलर बताकर वर्ष 2020 अक्टूबर माह में उससे मिला था और यामाहा का सब डीलर दिलाने की बात कही थी।
उसने बताया कि अभिषेक कुमार की बातों पर विश्वास कर उसने अपने पति और गवाहों को समक्ष अभिषेक कुमार को नगद 10 लाख रुपए दिए और पिपचो में भाड़े पर मकान लेकर सारा फर्नीचर लगभग 7.5 लाख रुपए लगाकर शोरूम तैयार किया। शोरूम तैयार होने के बाद अभिषेक कुमार द्वारा वर्ष 2020 में उनके शोरूम का भी उद्घाटन किया। शोरूम का उद्घाटन के बाद व्यापार शुरू की और मुझे प्रति यामहा मोटरसाइकिल पर 3500 तथा स्कूटर पर 2400 रुपए कमीशन मिलने लगा।
उसने बताया कि वह मोटरसाइकिल और स्कूटर मिलाकर 154 गाड़ी बेच चुकी हूं। इसी बीच वे अपने शोरूम और फर्नीचर का खर्च तथा सब डीलरशिप का लाइसेंस उनसे मांगने लगी तो वह टालमटोल करना शुरू कर दिया। तब मुझे पता चला की वर्ष 2020 में अभिषेक कुमार यामहा मोटरसाइकिल और स्कूटर के ऑथराइज डीलर नहीं थे।
मुझे धोखे में रखकर मेरा साथ चीट किया। बार-बार आग्रह करने पर केवल एक ही ऑथराइज लेटर 24 अगस्त 2022 को दिए लेकिन वह सब डीलर लाइसेंस मुझे नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार के कहने पर विभिन्न बैंकों से लाखों रुपए कर्ज ले चुकी है।
यहां तक कि उसने जीएसटी भी लिया है। अभिषेक कुमार द्वारा उनके साथ लाखों रुपए की ठगी करते हुए जयनगर के बाघमारा में नया शोरूम खोलने की तैयारी की जा रही है। मामले में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.