विष्णापुर गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिछले शुक्रवार से आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह मारुति नंदन महायज्ञ मंगलवार को हवन-पूजन और भव्य भंडारा के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने यज्ञ परिसर में बने हवन कुंड में जौ, तिल, गुड़ और मधु समेत अन्य पूजा सामग्रियों से देश शांति के लिए आहुति दी।
इसके बाद यहां भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में बने पूरी, सब्जी और खीर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। यहां यज्ञाचार्य पंडित विनय कुमार मिश्रा एवं उनके सहयोगी पुरोहितों द्वारा 5 दिनों तक यज्ञ को लेकर ध्वनि यंत्र पर वैदिक मंत्रोचार किया गया। जिससे पूरा गांव यज्ञमय हो गया। यहां स्थानीय वक्ताओं द्वारा नित्य दिन की संध्या प्रवचन भी दी गई।
जिस प्रवचन को सुनने विष्णुपुर एवं आसपास गांव के बड़ी संख्या लोग पहुंचे। यज्ञ के दौरान यज्ञशाला का परिक्रमा करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। यज्ञ को सफल बनाने में कृष्णा सिंह, अभय सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, सुधीर सिंह, रविंद्र सिंह, सुभाष सिंह, दिलीप सिंह और यजमान मनोज कुमार सिंह सह पत्नी समेत पूरे विष्णुपुर गांव के ग्रामीण जुटे रहे। यज्ञ में आमंत्रित सदस्य के रूप में जिप सदस्य सरिता देवी, भद्रकाली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुलार हजाम, पूर्व मुखिया जितेंद्र रजक, भरत साव, सीताराम सिंह, बसंत रजक और इंटक नेता पवन शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.