सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र:अनुबंध कर्मियों की समर्थन में सीएचसी कामडारा में स्वास्थ्य सुविधाएं बंद रही

कामडारा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
धरना पर बैठे स्वास्थकर्मी। - Dainik Bhaskar
धरना पर बैठे स्वास्थकर्मी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कामडारा में आज गुरुवार को अनुबंध एनएचएम कर्मियों के मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य सुविधा बंद रही।सीएचसी के सभी एनएचएम कर्मी अस्पताल परिसर के गेट में धरना पर बैठकर अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करते हुए सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को बंद करा दिया।

जिससे ईलाज कराने पहुंचे मरीजों को आज बैरंग लौटना पड़ा। हांलाकि आकस्मिक सेवा की सुविधा बहाल रही। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तारिक अनवर आकस्मिक सेवा में मरीजों का इलाज किए। गौरतलब है कि राज्य के सभी एनएचएम कर्मी अपनी सेवा को स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं और विगत 16 जनवरी से हड़ताल पर डटे हुये हैं। वहीं बीते 24 जनवरी से आमरन अनशन पर राजभवन के समीप बैठे हैं।

जिसमें एएनएम, जीएनएम, लैब टैक्निशयन, फर्मासिस्ट समेत अन्य लोग शामिल हैं। विदित हो कि वर्ष 2007 से एनएचएम कर्मी अनुबंध पर कार्यरत रह कर अपनी सेवा दे रहें है। इसके बावजूद इतने लंबे अरसे के बाद भी राज्य सरकार इन्हें अब तक स्थायी नहीं की है। जिसके कारण इनका आंदोलन मुखर पर है।

वहीं आज गुरुवार को सभी एनएचएम कर्मी अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ ओपीडी सेवा ठप करा दिया। एनएचएम कर्मियों के समर्थन पर सीएचसी के सभी स्थायी कर्मियों ने भी साथ दिया। मौके पर अनुबंधकर्मियों में मुक्ता कुमारी शामिल है ।

खबरें और भी हैं...