प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय व स्टेडियम मे स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में खेलो झारखंड 2022-23 के तहत आयोजित प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल खुद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण के मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है।
जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में पिछड़ गए हैं उन्हें निराश नही होना चाहिए बल्कि ओर लग्न मेहनत से पढाई करते हुए खेल में विशेष ध्यान देना चाहिए। जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिला में होने वाली प्रतियोगिता में स्थान बनाए हैं उन्हें मेरी शुभकामनाएं है। इसके बाद प्रखंड स्तरीय खेल में खेलो झारखंड के तहत फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, जैवलीन थ्रो, कुश्ती, हॉकी, कबड्डी, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, एक सौ से 06 सौ मीटर तक की लंबी दौड़ के बालक व बालिका विजेता प्रतिभागियों को मेडल, कप, ट्रॉफी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इधर प्रतियोगिता में पहली बार कबड्डी परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय बारियातू बनाम स्तरोन्नत उच्च विद्यालय गोनिया के बीच खेला गया, जिसमें बारियातू देवराज कुमार की कबड्डी की टीम ने 16-14 से गोनिया की टीम को पराजित कर जिला में स्थान बनाया। प्रतियोगिता का सफल बनाने में निखिल, नितेश, भीम प्रजापति, लालचंद पासवान, निरंजन सिंह, एमरेंसिया कुजूर, रमेश प्रसाद मांझी, उत्तम पांडेय, अनिल कुमार सुमन, सीआरपी संजीव कुमार, ईश्वरी कुमार, नागेंद्र कुमार शिक्षक प्रदीप खलखो, दयानन्द उरांव, खीरीश स्टोफर खलखो, अरुण कुमार सिंह, प्रेम जीवनधर लकड़ा सहित अन्य शिक्षाकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.