रामनवमी का पहला मंगला जुलूस निकाला जाएगा:पूजा समिति ने निकाला पहला मंगला जुलूस

इटखोरी6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
जुलूस में शामिल चट्टी रामनवमी पूजा समिति के सदस्य। - Dainik Bhaskar
जुलूस में शामिल चट्टी रामनवमी पूजा समिति के सदस्य।

इटखोरी चट्टी धुन्ना रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा मंगलवार की संध्या रामनवमी का पहला मंगला जुलूस निकाला जाएगा । इस कार्यक्रम की सफलता के लिए संदीप सिन्हा, विश्वजीत सिन्हा, राजू शर्मा, बिकु सिंह, मिकु सिन्हा, मंटू दांगी, संदीप केशरी, पप्पू सिंह, नीतीश दांगी, चुलबुल गुप्ता, राजू मालाकार, आदित्य मालाकार, छोटू मालाकार समित 1 युवाओं का नाम शामिल है मालूम हो कि इटखोरी चट्टी धुन्ना में संदीप कुमार सिन्हा के द्वारा सर्वप्रथम मंगला जुलूस का आयोजन किया गया था । इसमें अनूप सिन्हा व स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद केसरी का भी सहयोग था। जो आज भी मंगला जुलूस अनवरत चल रहा है। राम नवमी पूजा को सफल बनाने को लेकर संदीप कुमार सिन्हा का प्रत्येक वर्ष अहम योगदान रहता है।

खबरें और भी हैं...