तलाश जारी:बंद पत्थर खदान में डूबे किशोर का तीसरे दिन भी पता नहीं

जयनगर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र अंतर्गत के गरचांच पेट्रोल पंप के निकट डंडाडीह स्थित बंद पड़े पत्थर खदान में बुधवार की शाम नहाने दौरान डूबे किशोर साहिल का 48 घंटे बाद ही कोई पता नहीं मिल पाया है। शुक्रवार को विधायक अमित यादव की पहल के बाद जिला प्रशासन की ओर से देवघर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

संध्या 4:20 बजे देवघर से एनडीआरएफ की टीम डंडाडीह पहुंची और लगभग 1 घंटे तक पत्थर खदान में उतरकर किशोर साहिल की तलाश शुरू किया परंतु देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम को भी कोई सफलता नहीं मिली है। गौरतलब हो कि साहिल अपने दो दोस्तो के साथ बुधवार को नहाने के लिए गया था, इस दौरान वह पानी में डूब गया।

पहले दिन से उसकी खोजबीन की जा रही है, बरही से क्रशर से कंप्रेशर मशीन मंगाकर पानी में हलचल मचाया गया, उसके बाद के भी देर रात तक किशोर साहिल का कोई सुराग नहीं मिला था। शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम के इंतजार में अंचलाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक, बीडीओ सन्ना उस्मानी, थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा, एसआई कुमार शिवम सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...