जिला क्रिकेट एसोसिएशन:वाईडीसी इंदरवा ने वीएसजी ब्लू को 20 रन से पराजित किया

कोडरमा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेले जा रहे रमेश प्रसाद यादव मेमोरियल सीनियर क्रिकेट लीग में शनिवार का मैच वीएसजी ब्लू और वाईडीसी इंदरवा के बीच मैच खेला गया। खेले गए मैच में वाईडीसी इंदरवा ने वीएसजी ब्लू को 20 रन से हराया ।

चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में खेले गए मैच में वाईडीसी इंदरवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी । पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईडीसी इंदरवा ने 33.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 202 रन बनाए। जिसमे कृष्णा कुमार 63 और चंदन सिंह ने 39 रनो का योगदान दिया।

गेंदबाजी करते हुए वीएसजी की ओर से मोहित कुमार 4 और विकास चंद्रवंशी 3 विकेट लिए ।बाद में बल्लेबाजी करने उतरी वीएसजी ब्लू ने 39.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। जिसमे मोहित कुमार 84 और सूरज पांडे ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए वाईडीसी इंदरवा की ओर से चंदन कुमार और अमित कुमार ने तीन तीन विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच वीएसजी ब्लू के मोहित कुमार को केडीसीए कोषाध्यक्ष सह कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू तथा केडीसीए सचिव दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से दिया। मैच में अंपायर ओमप्रकाश और धर्मेंद्र कौशिक तथा स्कोरर रवि यादव थे।

मौके पर केडीसीए अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव दिनेश सिंह , विवेकानंद चौधरी, मनोज सहाय पिंकू ,अनील सिंह, विनोद विश्वकर्मा, आलोक पांडे ,उमेश सिंह , सुमन कुमार, अशोक दास गुप्ता , धर्मेंद्र कौशिक , सुरेंद्र प्रसाद , टूर्नामेंट के चेयरमैन सोनू खान , अमित जायसवाल, रवि यादव, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।