छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुगरु पंचायत के नावाडीह गांव से आदिम जनजाति परिवार के पांच नाबालिग लड़कियों के लापता होने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी कलीम अंसारी पिता सरफुद्दीन मियां (नावाडीह) के रहने वाला है। इस आशय की जानकारी बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा ने प्रेसवार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा छिपादोहर थाने में पांच नवंबर को नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा डालटनगंज रेलवे स्टेशन में छापेमारी कर कलीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया।
इसकी निशानदेही पर सभी लापता लड़कियों को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी काम का झांसा देकर दिल्ली ले जा रहा था। मामले के खुलासे में थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी, सब इंस्पेक्टर रंजीत राम, महिला जवान रीता देवी आदि थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.