प्रखंड के बाना चकला स्थित अभिजीत ग्रुप के पुराने प्लांट में स्क्रैप उठाव का धंधा जोरों पर है। पावर प्लांट के लिक्विडिशन में जाने के बाद स्क्रैप उठाव का कार्य पंकज धानुका को मिला है। अपने से वे उठाव न कर पेटी पर उन्होंने काम दे दिया है। ग्रामीणों की माने तो प्लांट से उठाव कार्य जोरों पर है।
कौन सही तरीके से माल ले जा रहा है। कौन गलत तरीके से इसकी पहचान भी मुश्किल हो गई है। शाम ढलते ही प्लांट में लोहा चोरी का गोरखधंधा चल पड़ता है। जो देर रात तक चलता रहता है। यद्यपि प्लांट परिसर में सेप कम्पनी की बटालियन तैनात है। बावजूद इसके चोरी रोकने के बजाय बढ़ती ही जा रही है ।
यह किन परिस्थितियों में हो रहा है यह चर्चा का विषय बना हुआ है। दूसरी तरफ मेन पावर कर्मचारी संघ के तत्वावधान मे स्क्रैप के उठाव पर लगातार विरोध जारी है। इनका कहना है कि कर्मचारियों का वेतन का भुगतान किए बगैर स्क्रैप का उठाव न्याय संगत नहीं है। वे अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बीच-बीच में पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर उन्हें समझा बुझा रहे हैं। बावजूद इसका विरोध लगातार जारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.