पड़वा प्रखण्ड के गाड़ीखास नवयुवक संघ ने छठ पूजा व भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया। इसका उद्घाटन उपप्रमुख धर्मवीर सिंह उर्फ मंटु, मुखिया शंकर साव एवं कवि दिलीप मेहता ने किया।
कार्यक्रम का संचालन मणिरत्नम ने किया। उपप्रमुख धर्मवीर सिंह ने कहा कि आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को युवाओं को आत्मसात करने की जरूरत है। भगवान बिरसा ने जिस तरह से विपरीत परिस्थितियों में अंग्रेजों से संघर्ष किया था, उसे झारखंड की जनता कभी भुला नहीं सकती। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों में आपसी एकता व भाईचारगी का वातावरण बनता है।
मुखिया शंकर साव ने इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। कवि दिलीप मेहता ने कहा आज युवाओं को भी अपने देश की सुरक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए। भोजपुरी कलाकार राकेश बाबू व सुजीत ने भोजपुरी गीतों से श्रोताओं को रात भर झुमाया। मौके पर मुकेश कांत मेहता, सत्येन्द्र ठाकुर, ललन मेहता, रजनीकांत सिंह, संतोष मेहता, राजकिशोर मेहता, दिलीप कुमार मेहता, विवेक, राजेन्द्र,विक्की सहित कई लोग मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.