जिला खेल स्टेडियम में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रंधीर वर्मा ट्रॉफी क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में दुमका ने सरायकेला खरसावां को 114 रन से हरा दिया। इससे पहले दुमका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। जिसमे अमन कुमार ने 97 गेंद पर 9 चौके तथा 5छक्के की मदद से 108 रन और सुभांशु ने 67 रन का योगदान दिया। सरायकेला खरसावां की ओर से रौशन कुमार तथा नित्यानंद यादव ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरायकेला खरसावां की टीम अपने निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन ही बना सकी। जिसमे गौरव शर्मा ने 56 और अजय सिंह ने 74 रन का योगदान दिया। वही दुमका की ओर से समीर कुमार पंडित और अमन कुमार ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच दुमका के अमन कुमार चुने गए। संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने अमन को पुरस्कृत किया। मैच के अंपायर रमेश कुमार सिंह और हेमंत कुमार ठाकुर थे। जबकि, स्कोरिंग गजेंद्र कुमार ने किया। मौके पर मैच पर्यवेक्षक अनवर मुस्तफा, लाल आशीष नाथ शाहदेव, मो. कमानुल, शैलेश कुमार, दिलीप कुमार समेत कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.