बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर मंगलवार की शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त भोर सिंह यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, आईटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्त्ता आलोक शिकारी कच्छप, एसडीओ शेखर कुमार,डीएसओ शिवेंद्र कुमार व जिप सदस्य विनोद उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का आगाज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चंदवा की प्रतिभागियों ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य से किया। इसके बाद विभिन्न विद्यालय और संस्थानों के प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सरस्वती विद्या मंदिर के अमर और अभ्यास ने नागपुरी गीत कर खूब वाहवाही बटोरी। जबकि केंद्रीय विद्यालय की ऋषिका रंजन व नब्या राजपूत ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा लातेहार पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। चिल्ड्रन कॉन्वेंट की तियाशा ने भी आकर्षक गीत गाया। अपनी प्रस्तुती से प्रतिभागियों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, लातेहार को दिया गया। जबकि दूसरा पुरस्कार नाब्या राजपूत व तीसरा पुरस्कार मध्य विद्यालय आश्रम की प्रतिभागियों को मिला।
इसके अलावा बीएस डीएवी स्कूल को वाटर सेविंग पर मूक नाटिका प्रस्तुत करने पर विशेष पुरस्कार दिया गया।दृष्टिबाधित निशी रानी को बेहतरीन गायन के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। उपायुक्त समेत अन्य अतिथियों ने पुरस्कार ग्रहण किया। मंच का संचालन पत्रकार व रंगकर्मी आशीष टैगोर ने किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.