शहरी क्षेत्र में मुख्य सड़क किनारे न्यायालय गेट के सामने बने यात्री शेड के आगे अतिक्रमण कर लगाए गए गुमटी से ग्रामीण क्षेत्र से शहर बाजार आने वाले लोगों को बैठने में काफी परेशानी हो रही है न्यायालय गेट के सामने बने यात्री सेठ के सामने गुमटी केले लगाए जाने से आगे का पूरा हिस्सा पूरी तरह ढक जा रहा है जिसके कारण सिडनी दिन भर मछलियों का अड्डा लगा रहता है।
दिन में टेंपो चालक एवं शहर के दर्जनों भर नशेड़ी बारी बारी से सेट में बैठकर नशाखोरी करते रहते हैं जिसके कारण जिले के अन्य प्रखंडों से कचरिया जिला मुख्यालय पहुंचने वाले लोग वहां बैठने में काफी असहज महसूस करते हैं नगर पंचायत विभाग द्वारा भीड़भाड़ वाले इस जगह पर अतिक्रमण हटाने से परहेज करता है जिसके कारण आए दिन यहां पर लोगों द्वारा आपस में लड़ाई झगड़ा भी होते रहता है यात्री शेड में लोगों के बैठने के लिए बनाए गए स्लैब के नीचे दर्जनों खाली शराब की बिक्री बोतल खुद-ब-खुद सच्चाई बखान कर रही है।
.शहर के बुद्धिजीवियों ने नगर पंचायत विभाग के जनप्रतिनिधि एवं जिले के आला अधिकारियों से आम आवाम के हित में यात्री सेठ को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है । इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा शहरी क्षेत्र में यात्री सेठ के आगे अतिक्रमण कर लगाए गए गुमटी और ठेले को हर हाल में हटाया जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.