• Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Latehar
  • The Police Kept Searching For The Dead Body Till Late Evening, The Feet Slipped During The Bath, The Youth Got Swept Away In The Sharp Edge

दोस्तों के साथ फॉल घूमने गये दो युवाओं की मौत:देर शाम तक शव तलाशती रही पुलिस, नहाने के दौरान फिसला पैर, तेज धार में बहे युवा

बालूमाथ6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर डाटम पाटम फॉल घूमने गये दो युवाओं की मौत हो गयी। दोनों के शव की तलाश जारी है। शाम होने की वजह से तलाश बंद कर दी गयी। सुबह होते ही दोनों के शव की तलाश दोबारा शुरू की जायेगी।

घटना लातेहार जिले के हेरहंज प्रखंड स्थित डाटम पाटम फॉल की है। रविवार की शाम 3.30 बजे 7 दोस्त बाइक पर सवाल होकर फॉल घूमने पहुंचे थे। इसमें दो छात्र रामप्रकाश महतो (15वर्ष) पिता चरकू महतो और अभय कुमार (16 वर्ष) पिता सुरेश महतो नहाने के दौरान डूब गये। दोनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के जिलंगा गांव के रहने वाले थे।

घटना के संबंध में उसके साथ गए दोस्त अजीत कुमार ,पंकज कुमार, राजीव कुमार ,दिलेश्वर कुमार व धीरज कुमार ने बताया कि हम लोग सभी लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3:30 बजे डाटम पाटम फॉल पहुंचे थे। हमलोग सभी फॉल के किनारे नहाने लगे। इसी दौरान नहाने के क्रम में रामप्रकाश महतो एवं अभय कुमार का पैर फिसल गया। दोनों गिर गये, दोनों पानी की तेज धार में बहने लगे। हमलोगों ने शोर मचाया,लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही हेरहंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ।शाम होने के कारण दोनों लापता छात्रों के नहीं निकाला जा सका है। छात्र रामप्रकाश महतो बीएस मेमोरियल बालूमाथ के नौवीं कक्षा का छात्र है, जबकि अभय कुमार ऑक्सफोर्ड विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र हैं।

दोनों बालूमाथ में ही रहकर पढ़ाई करते थे।घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह पुन: दोनों को तलाश की जायेगी, जरूरत पड़ी तो गोताखोर को भी बुलाया जाएगा।घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में भी लोग फॉल पहुंचे और दोनों युवाओं की तलाश करने लगे ।गौरतलब हो कि डाटम पाटम फॉल की गहराई कितनी है इसका आकलन अबतक नहीं हो पाया है।

खबरें और भी हैं...