प्रखण्ड के कोचा बरनाग में तीन दिवसीय खस्सी टूर्नामेंट का फाइनल मैच भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबला हुआहार एवं दशरा टोली के बीच खेला गया। जिसमें हुआहार की टीम ने 1-0 से जीत हासिल कर चैंपियन बनी। इससे पूर्व फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी सूर्यकांत प्रसाद उर्फ मंटू द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एंव नन्ही परी कब्या रानी के द्वारा किक मार कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि सूर्यकांत ने कहा आदिवासी समाज का उत्थान एवं एकजुटता करने के उद्देश्य से टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा खिलाड़ी बेहतर खेल के माध्यम से भी अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं खिलाड़ियों को हमेशा अनुशासन के साथ खेल खेलने से ही सफलता मिल सकती है। युवा नशापान से दूर रहे और खेलकूद के अलावे पढ़ाई में ध्यान दें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.