किस्को थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबार का उद्भेदन करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। किस्को थाना प्रभारी शनि कुमार की अगुवाई में छापेमारी कर किस्को थाना क्षेत्र के नवाडीह बर चौक में रविवार को मोटरसाइकिल से ले जाया जा रहा शराब के साथ युवक को पकड़ा गया। जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। साथ ही शराब कारोबारी जोबांग थाना क्षेत्र के मक्का निवासी सन्तोष कुमार गुप्ता पिता श्याम किशोर शाह को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद सोमवार को लोहरदगा न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना प्रभारी सनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के द्वारा घर में अवैध शराब का कारोबार का धंधा चलाया जा रहा था। देसी शराब और विदेशी शराब कुल 66 बोतल जब्त हुआ है। जिसमें कंगारू 650एमएल, गॉडफादर 650 एमएल, ओसी ब्लू 375 एमएल, ओसी ब्लू 180 एमएल, एमसी डोवेल्स 180, ईट पीएम 180 एमएल शामिल है।
साथ ही बताया गया कि कांड संख्या 29/21 एंव आईपीसी की धारा 272, 273भादवी 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त मामला को उद्भेदन करने में थाना प्रभारी के अलावा एसआई एसपी सिंह, एएसआई अविनाश कुमार सिंह, मोलेन मुरमू, गोविंद सिंह, राज किशोरी एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.