बलदेव साहू महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 10 और 11 फरवरी को होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू उपस्थित होंगे।
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को महाविद्यालय में बैठक हुई। जिसमें सभी शिक्षकों ने एकमत से कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शिव कुमार प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
जिसमें अलग-अलग कमेटियों का निर्माण किया गया। साथ ही इसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को दी गई। वहीं प्राचार्य ने कहा कि छात्रों को खेल से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में एथलेटिक्स के सभी प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे छात्र छात्राएं जो प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है वे खेल प्रभारी से मिलकर अपना इंट्री करा सकते है।
मौके पर डॉ शशि गुप्ता, प्रो नईम खान, डॉ नीता सहाय, डॉ सुमन कुजुर, प्रो मनीष मिश्रा, प्रो अर्जुन लकड़ा, प्रो रोशन कुजुर, लाल अजय नाथ शहदेव, प्रो बूटन माली, प्रो बिल आशीष पन्ना, प्रो सोमरीन सोरेन, प्रो पुष्पा सुरेश प्रसाद, रत्नेश प्रकाश, कुमार नीरव, प्रकाश सिंह, जय किशोर प्रसाद, अशोक उरांव, अमरदीप राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.