लोहरदगा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चैनपुर में सीआरपीएफ 158 बटालियन के द्वारा सशस्त्र बलों एवं जनता के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को एक नया आयाम देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय, सीआरपीएफ मुख्यालय के निर्देशानुसार 158 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम वर्ष 2022-23 का आयोजन किया।
इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जहां बटालियन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को जरूरतानुसार दवाईयां वितरित की गई। इसके अलावा गरीब ग्रामवासियों को पानी की टंकी, मच्छरदानी तथा छाता भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम को सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट राहुल कुमार की देखरेख में सम्पन्न किया गया। मौके पर मुख्य रुप से सीआरपीएफ 158 बटालियन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार, सहायक कमांडेंट संजय कुशवाहा, चैनपुर पंचायत की मुखिया रंजीता नगेसिया, पेशरार थानाध्यक्ष अख्तर अली सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.