स्वास्थ्य शिविर:52 मरीजों की ईसीजी जांच

लोहरदगा10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उच्च रक्तचाप दिवस पर इमरजेंसी केयर और लाइफ केयर हॉस्पिटल के संयुक्त बैनर तले नि:शुल्क ईसीजी, बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, यूरिन कल्चर की जांच की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की शुरुआत इमरजेंसी के उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा के द्वारा आए हुए लाभुकों को धन्यवाद देते हुए किया गया। जिसमें लोहरदगा के विभिन्न क्षेत्रों से 52 लोगों ने ईसीजी जांच कराई।

जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास सदैव लोहरदगा वासियों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सेवाएं देना है। हॉस्पिटल के प्रबंधक विकास अग्रवाल एवं कमरान कमर ने बताया कि जल्दी ही उनके द्वारा अल्ट्रासाउंड एवं डायलिसिस की सुविधा कम से कम दर पर लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यक्रम में किशोर वर्मा, सत्यकाम, अमर गोस्वामी, राहुल कौशल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दीपक सर्राफ, होस्पिटल के मालिक गाजी कमाल की गरिमामय उपस्थिति रही। मौके पर विकास अग्रवाल, कमरान कमर, एएनएम मेनका कुमारी, बलमदिना मिंज, सुखमणि, शमशेर आलम, सुमेरा, राहुल राम, तनवीर आलम, जिलानी अंसारी, लैब टेक्नीशियन अकरम, ईमरान कमर ने अपनी सेवाएं दी।

खबरें और भी हैं...