उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण शनिवार को विज्ञान भवन पहुंचे। विज्ञान भवन में उपायुक्त ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को यूपीएससी परीक्षा में करेंट अफेयर्स की तैयारी करने के लिए विशेष टिप्स दिये।
उपायुक्त द्वारा छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई कि करेंट अफेयर्स की तैयारी में एनसीईआरटी किताबों और समाचार पत्रों का अध्ययन बहुत महत्वपूर्ण है। दैनिक समाचार पत्रों में सबसे महत्वपूर्ण है कि संपादकीय पेज में समसामयिक सामग्री को पढ़ा जाए।
साथ ही, उससे संबंधित पूरी जानकारी एनसीईआरटी किताबों से प्राप्त की जा सकती है। सिर्फ जानकारी ही हासिल नहीं करें बल्कि उसके बारे आपस में ग्रुप डिस्कशन करें। समूह में चर्चा करने पर आपकी विषय के ऊपर पकड़ और मजबूत होगी।
उपायुक्त द्वारा मौके पर समसामयिक विषयों से संबंधित विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित आर्टिकल पर छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा की गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.