झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत मित्तल के लोहरदगा आगमन पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ के अगुवाई में उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उन्हें अपने सामाजिक साफा पहनाकर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्वाचित अध्यक्ष बसंत मित्तल ने कहा कि आप लोग का प्रेम ही है कि आज हमें अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई और मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस विश्वास से आपने हमें समाज के उत्थान के लिए यह जिम्मेवारी सौंपी है, वह मैं निष्ठा पूर्वक करूंगा।
कहा हमें समाज के लिए ऐसा कुछ कर गुजरने का जुनून है कि पूरा राष्ट्रीय में यहां का नाम सबसे अग्रसर रहे। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि बसंत मित्तल जी शुरू से ही हर एक सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहा करते हैं। इनका स्वभाव छोटे बड़े बुजुर्ग जो भी हों सभी से घुल मिलकर रहने वाला है। अभिनंदन समारोह में लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष शिवप्रसाद राजगढ़िया, सचिव राम प्रकाश मोदी, पवन पोद्दार, किशोर बंका, पवन सर्राफ, राकेश शर्मा, निखिल सर्राफ, जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजीव रंजन अग्रवाल सहित अन्य थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.