चतरा में घोटालेबाजों ने गरीबों के 3.20 करोड़ रुपये का 1400 टन अनाज झारखंड राज्य खाद्य निगम (SFC) के गोदाम से गायब कर दिया। इसमें चावल, गेहूं और चना शामिल है, जिसको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बांटना था। मामला तब खुला जब जनवरी के लिए आवंटित 690 टन अनाज डीलरों तक नहीं पहुंचा। जांच हुई तो पता चला कि गोदाम से 1400 टन अनाज गायब हैं। चतरा DC अंजलि यादव ने जांच के आदेश दिए हैं। इधर, आरोपी सहायक गोदाम प्रबंधक गणेश टोप्पो मेडिकल लीव पर चला गया है।
चतरा DC बोलीं- आरोपी के विरुद्ध दर्ज होगी FIR
डीलरों ने जिला प्रशासन से अनाज नहीं मिलने की शिकायत की थी। इस पर DC ने मामले की जांच कराई। DC अंजलि यादव का कहना है कि जांच कमेटी की रिपोर्ट मिल चुकी है। आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कराया जाएगा। अनाज की कीमत की रिकवरी भी की जाएगी।
ऐसे समझें... किस मद से कितना अनाज बेचा, क्या थी कीमत
योजना अनाज वजन टन में मूल्य
एनएफएसए गेहूं 390 85.80 लाख
पीएमजीकेवाई चावल-गेहूं 690 151.80 लाख
पीएमकेवाई चना 40 20 लाख
पीएमकेवाई चावल 120 26.40 लाख
ग्रीन कार्ड चावल 70 15.40 लाख
पहले से गोदाम में चावल-गेहूं 90 19.80 लाख
नोट :- चावल- 22 रुपए प्रति किलो, गेहूं- 50 रुपए प्रति किलो, कुल गायब अनाज 1400 टन, कीमत 319.20 करोड़ रुपए
चतरा सदर प्रखंड में 160 पीडीएस दुकानें हैं : जिले के चतरा सदर प्रखंड में 160 पीडीएस दुकानें हैं। दुकानदारों को हर महीने 690 टन अनाज आवंटित होता है। जब अनाज नहीं मिला तो PDS डीलरों ने सहायक गोदाम प्रबंधक से बात की, उन्होंने मामले में टालमटोल किया। फिर DC से इसकी शिकायत की गई।
(रिपोर्ट : चतरा से जफर परवेज)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.