लोहरदगा जिले के कुडू थाना अंतर्गत जीमा-चटकपुर गांव में भाजपा नेता रतनू महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार देर रात लगभग दो बजे की बताई जा रही है। घटना की पुष्टि एसडीपीओ बीएन सिंह ने की है। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जीमा-चटकपुर गांव निवासी बिछुआ महतो के पुत्र व भाजपा संगठन के चटकपुर बूथ अध्यक्ष रतनू महतो (53 वर्ष) अपने घर के बरामदे में घर के बच्चे के साथ सो रहे थे। एक बेटा वहीं पर पढ़ाई कर रहा था। घर में दूसरा बेटा-बेटी, दामाद, बहु, पत्नी सहित सभी सदस्य मौजूद थे। घर का दरवाजा खुला था, इसी दौरान एक नकाबपोश व्यक्ति ने घर में प्रवेश किया। रतनू महतो के कनपटी में सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बेटा सहित घर के अन्य सदस्य उठ गए। नकाबपोश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा।
इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने कुडू थाना पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में रतनू को इलाज के लिए कुडू अस्पताल लेकर गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थित को देखकर रिम्स भेजा गया। बीच रास्ते में मांडर के आसपास उसकी मौत हो गई। पता चला है कि रतनू के परिवार के ही कुछ लोगों के बीच जमीन विवाद चल रहा था, साथ ही दुग्ध संग्रह केंद्र को लेकर ग्रामीणों से विवाद चला आ रहा था। इस घटना के पहले भी रतनू को मारने का असफल प्रयास किया गया था। साथ हीं रतनू के बेटे को भी कुएं में धक्का देकर मारने की कोशिश की गई थी। इस पूरे मामले में कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव का कहना है कि संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में जमीन विवाद की बात सामने आई है। परिवार के सदस्यों से बातचीत के बाद पुलिस अनुसंधान के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी है। शीघ्र हीं इसका खुलासा होगा और हत्यारा सलाखों के पीछे पहुंचेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.