मस्जिद में सामूहिक रूप से अलविदा की नमाज पढ़ने से मना करने पर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में लोगों ने पुलिस की पीसीआर वैन पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों ने पीसीआर वैन चालक मुकेश कुमार के साथ मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलते ही चास एसडीपीओ भगवान दास, सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन, चास प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय शांडिल्य और चास अंचल अधिकारी दिवाकर द्विवेदी सदल बल वहां पहुंचे और मामले को शांत कराया। सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया।
नारायणपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बताया जाता है कि दोपहर करीब 12:15 बजे करीब सौ की संख्या में लोग अलविदा की सामूहिक नमाज को लेकर नारायणपुर स्थित मस्जिद में जुटे हुए थे। इसी बीच पिंड्राजोरा पुलिस की पीसीआर वैन वहां पहुंची तो लोगों को देखकर पुलिस वालों ने उनलोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामूहिक नमाज पढ़ने से मना किया तो कुछ युवक उग्र हो गए। उग्र युवकों ने पीसीआर वैन पर हमला कर दिया और उन लोगों ने वैन का शीशा फोड़ दिया। इस क्रम में उन लोगों ने वाहन चालक मुकेश की भी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन, चास सीडीपीओ भगवान दास सदल बल वहां पहुंच गए। इस बीच ग्रामीण अपने-अपने घरों में चले गए। गांव पहुंचे पुलिस वालों को महिलाओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने गांव के मुखिया राकेश कुमार बाउरी, जिला परिषद सदस्य संजय सिंह सहित गांव के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर गांव के माहौल को शांत कराया।
ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर मारपीट करने का आरोप
नारायणपुर गांव में पुलिस वाहन के साथ की गई तोड़फोड़ के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारियों से बात करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस अधिकारी मस्जिद में युवकों के सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के लिए जमा होने की बात कहते हुए वहां कुछ लोगों के साथ मारपीट की। इस कारण कुछ युवक उग्र हो गए और पुलिस वाहन क किसी ने तोड़ दिया। पुलिस वाहन पर हमला करना सरासर गलत है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारियों से माफी मांगी।
गांव की महिलाएं कर रही थी पुलिस का विरोध
घटना के बाद वरीय अधिकारियों के नेतृत्व मे नारायणपुर गांव पहुंची। पुलिस के साथ महिलाओं ने अभद्र व्यवहार किया और पुलिस का विरोध भी किया। चास के एसडीपीओ और अधिकारियों के समझाने के बाद महिलाएं शांत हुई और अपने घर गईं। नारायणपुर गांव में सामूहिक रूप से अलविदा की नमाज पढ़ने से मना करने पर ग्रामीणों के पुलिस वाहन पर हमला करने को लेकर पिंड्राजोरा पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.