• Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Demand For Age Relaxation From The Government Through A Campaign On Twitter, Warning To Hit The Road Too

झारखंड के छात्र सोशल मीडिया पर करेंगे आंदोलन:टि्वटर पर कैंपेन के जरिये सरकार से उम्र में छूट की मांग , सड़क पर भी उतरने की चेतावनी

रांची7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
झारखंड के छात्र सोशल मीडिया पर करेंगे आंदोलन - Dainik Bhaskar
झारखंड के छात्र सोशल मीडिया पर करेंगे आंदोलन

झारखंड के विद्यार्थी एक बार फिर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। यह आंदोलन किसी मैदान या किसी के आवास या दफ्तर के सामने नहीं सोशल मीडिया पर होगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) और झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC ) की आगामी परीक्षा को लेकर टि्वटर पर कैंपेन चलाने की तैयारी है।

पांच साल उम्र में छूट की मांग
छात्रों की मांग है कि उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाए। इस मांग को लेकर छात्र टि्वटर पर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया के ट्विटर पर अभियान के लिए अपील की गयी है। इसे लेकर एक पोस्टर भी साझा किया जा रहा है। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से अपील की गई है कि इस आंदोलन में साथ दें।

राज्य के युवाओं से #5yearAgeRelacationJsscExam के साथ ट्वीट करने की अपील की गयी है। अगर ट्वीट नहीं कर सकें तो ज्यादा से ज्यादा रीट्वीट करने की अपील की गई है।

कब करेंगे आंदोलन
उम्र में छूट की मांग को लेकर छात्र पांच नवंबर को आंदोलन करेंगे। छात्रों ने यह कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा सरकार अगर इस तरह हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो हम सड़क पर उतरेंगे।

छात्र नेता गुलाम
छात्र नेता गुलाम

युवाओं ने कहा, बढ़ रही है बेरोजगारी
छात्र नेता गुलाम हुसैन ने कहा, सरकार ने साल 2021 में झारखंड सरकार ने नियुक्ति वर्ष की घोषणा की थी, लेकिन इसमें सरकार असफल रही साल 2022 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया लेकिन सरकार के वादे यहां भी असफल रहे। गुलाम ने कहा, इस आंदोलन में कई शिक्षण संस्थानों ने भी छात्रों को भरोसा दिया है कि वह साथ देंगे दो वर्ष पहले 2018 से ही JPSC व JSSC द्वारा कोई नियुक्ति नहीं हो पाई है।

अगर एक दो परीक्षा हुई भी तो किसी कारणवश रद्द हो गई या लटकी हुई है. इस कारण लगभग 5 लाख रिक्त पद पड़े हुए हैं. कर्मचारियों के अभाव में सरकारी कार्य ठप पड़ा है। पांच वर्षों से परीक्षा नहीं होने की वजह से झारखंड के युवाओं की उम्र और नौकरी की उम्मीद खत्म हो गई है। युवा इस कैंपेन के जरिये सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें उम्र में छूट दी जाए।