• Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • The Villagers Surrounded The School, They Have Done This Kind Of Act Before Also, Saraswati Puja Is Not Allowed To Happen

तिरंगे का अपमान फाड़ कर बनाया डस्टर:स्कूल को ग्रामीणों ने घेरा कहा, पहले भी कर चुके हैं इस तरह की हरकत, नहीं होने देते सरस्वती पूजा

6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
तिरंगे का अपमान, फाड़ कर बनाया डस्टर - Dainik Bhaskar
तिरंगे का अपमान, फाड़ कर बनाया डस्टर

स्कूल शिक्षक पर तिरंगा फाड़कर डस्टर बनाने का आरोप लगा है। पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला बोर्ड मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सफक इकबाल पर यह गंभीर आरोप लगा। स्कूल को ग्रामीणों ने घेर लिया जिसके बाद तुरंत पुलिस पहुंची और सुरक्षा के लिहाज से शिक्षक को स्कूल के बाहर निकाला गया है। ग्रामीण आक्रोशित हैं और शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कैंची से काटकर बना दिया तिरंगे को डस्टर

शिक्षक पर आरोप है कि क्लास चल रही थी, इस बीच शिक्षक ने ब्लैक बोर्ड साफ करने के लिए तिरंगे को फाड़ दिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा को कैंची से काटकर डस्टर बनाया । पहले अपनी कुर्सी पोछी फिर ब्लैक बोर्ड को साफ किया। बच्चे क्लास में मौजूद थे। छात्र जब घर लौटे,तो ग्रामीणों को यह जानकारी मिली। नाराज ग्रामीणों ने पूरे स्कूल को घेर लिया और शिक्षक से सवाल जवाब किए।

फटा झंडा शिक्षक की अलमारी से हुआ बरामद

ग्रामीणों ने शिक्षक से इस हरकत पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं थी। पहले शिक्षक ने आनाकानी की लेकिन जब आधा फटा हुआ तिरंगा स्कूल के हेड मास्टर कीअलमारी से बरामद हो गया तो ग्रामीण भड़क गये और विरोध करने लगे। इसके बाद शिक्षक ने अपनी गलती मानी और कहा,झंडा पुराना था, चूहे ने काट लिया था। मुझे लगा कि इसका इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं तो हमने कर लिया। मुझसे गलती हुई है। मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।

शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं ग्रामीण
ग्रामीण अब हेड मास्टर को हटाने की मांग पर अड़े हैं। छात्रों का आरोप है कि ना सिर्फ तिरंगा फाड़ा गया बल्कि उससे कुर्सी भी पोछी गयी। ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है। इस शिक्षक के खिलाफ इस तरह के कई मामले पहले भी आये हैं। स्कूल में पहले छात्र मिलकर सरस्वती पूजा करते थे। इन्होंने आने के बाद इस पर भी रोक लगा दी है।

लिखित शिकायत दर्ज करने का आदेश

इस मामले पर कार्रवाई के लिए बीईओ सुबोध राय , मेजिस्ट्रेट केशव भारती, थाना के एएसआई असगर अली, अजित कुमार, जिप कर्ण सिंह, मुखिया प्रफुल हांसदा की उपस्थिति में जांच हुई। बीईओ ने स्कूल की शिक्षक को लिखित शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया है।

खबरें और भी हैं...