निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच और तेज कर दी है। बुधवार के अपराह्न ईडी की टीम ने पूरे शहर का चक्कर लगाया और फिर राजधानी के मेकन और हरमू स्थित अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी शुरू की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरमू इलाके में प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के घर पर ईडी की रेड चल रही है। जबकि डोरंडा में भी एक घर पर ईडी छापेमारी कर रही है। अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेड की कार्रवाई बिहार व यूपी के भी अलग-अलग इलाकों में हो रही है। इसमें बनारस व सासाराम में कार्रवाई की बात कही जा रही है।
दरअसल प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव सत्ता के गलियारे में मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। साथ ही सरकारी विभागों में स्थानांतरण में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। इस कार्रवाई को लेकर सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है। दावा किया जा रहा है कि छापेमारी के डर से भ्रष्टाचार के खेल में शामिल कई खिलाड़ियों ने मँदान छोड़ दिया है। वह विदेश भाग गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.