देश के बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी के मामले में कोर्ट का फैसला आगामी 15 फरवरी को आने वाला है। इसमें RJD सुप्रीमो लालू यादव सहित कुल 99 आरोपियों को CBI के विशेष जज एसके शशि की अदालत में सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। सुनवाई से दो दिन पहले रविवार की दोपहर करीब एक बजे लालू प्रसाद यादव रांची एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपोर्ट के बाहर लालू के समर्थकों का हुजूम उमड़ा हुआ था। अपने नेता के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ ढोल, नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ पहुंची थी।
एयरपोर्ट पर उतने के बाद लालू का जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद वह समर्थकों के काफिले के साथ अपनी गाड़ी में बैठकर स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। गेस्ट हाउस पहुंचने पर भी पार्टी के नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बताया जा रहा है कि लालू यादव अगले 48 घंटे तक रांची में रहेंगे। इस दौरान वह पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक भी करने वाले हैं।
CM से मुलाकात संभव
इसके अलावा सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और लालू प्रसाद यादव के बीच भी मुलाकात होने वाली है।लालू की पार्टी RJD राज्य में सरकार की साझेदार है। लिहाजा राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के खेमा बदलकर भाजपा में जाने के बाद पैदा हुए हालात पर शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.