• Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Giridih: While Overtaking The Truck, The Rider Fell Due To A Muddy Pit, Came Under The Rear Wheel Of The Truck

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत:ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान कीचड़ भरे गड्‌ढ़े में आने से गिरा सवार, ट्रक के पिछले पहिए के आया नीचे

​​​​​​​खोरीमहुआ (गिरिडीह)2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक बाइक सवार मकसूद अंसारी गिरिडीह के पहरीडीह ग्राम का रहने वाला था। - Dainik Bhaskar
मृतक बाइक सवार मकसूद अंसारी गिरिडीह के पहरीडीह ग्राम का रहने वाला था।

जमुआ-कोडरमा मेन रोड में खोरीमहुआ के पास चितरडीह गांव के पास गुरुवार दोपहर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वो आगे चल रहे ट्रक को बाईं ओर से ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान बाइक के कीचड़ भरे गड्‌ढ़े में आने से सवार गिर गया। तभी पीछे से आ रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई।

मृतक बाइक सवार मकसूद अंसारी गिरिडीह के पहरीडीह ग्राम का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। ट्रक कोडरमा की ओर से आ रहा था। मकसूद अंसारी एमएमटीसी लिमिटेड कंपनी का ऑपरेटर था।