गिरिडीह के नवडीहा में शराब तस्करी का भंडाफोड़:चोकर लदे वाहन में छिपाकर बिहार ले जा रहे थे नशे का सामान, 1 आरोपी गिरफ्तार

नवडीहाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी। - Dainik Bhaskar
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी।

गिरिडीह के नवडीहा इलाके में शराब तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। नवडीहा OP पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 09 पेटी में रखे 375 ML की 216 बोलत अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। यह सामान पिकअप वैन में लदे चोकर के साथ छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था। नवडीहा OP के SI नरेश महतो अपने दलबल के साथ बिसोराईडी चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रहे था। इसी दौरान इस पिकअप वैन को पकड़ा गया।

वाहन में पशुओं के चारे के रूप में इस्तेमाल होने वाले छह बोरे चोकर लदे थे। जांच के दौरान जब पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक लेकर भगाने का प्रयास किया। पुलिस की टीम ने इसे धर-दबोचा। पिकअप वैन चालक उमेश यादव ने पुलिस को बताया कि वह बिहार से झारखंड के धनबाद के खटालों में पशु सप्लाई करता है। झारखंड से अवैध शराब बिहार ले जाते हैं । शराब के बोतलों पर अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ है, जबकि पेटी पर झारखंड। यह शराब जामताड़ा रोड़ से धनबाद के बीच पड़ने वाले एक होटल से लोड की गई थी। पुलिस की पूछताछ में अब तक शराब माफिया का नाम सामने नहीं आया है। वाहन चालक के भाई के नाम से रजिस्टर्ड है । आरोपी बिहार के जमुई जिले के बरहट प्रखंड के कोयबा निवासी है । छापेमारी के बाद पुलिस शराब और वाहन को जब्त कर थाने लाई।