झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ के मधुबन में रविवार से प्रदेश कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हो रहा है। शिविर का शुभारंभ दोपहर करीब 12 बजे से होगा। भव्य सिद्धायतन भवन में प्रदेश के कांग्रेसी नेता तीन दिनों तक संगठन और सत्ता के बीच समन्वय बनाते हुए पार्टी को मजबूत करने की रणनीति तैयार करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के करीब 150 नेता हिस्सा ले रहे हैं। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से गिरिडीह के लिए रवाना हो गए। इस शिविर को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल ऑनलाइन संबोधित करने वाले हैं। हालांकि राहुल गांधी के संबोधन का समय अब तक घोषित नहीं किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश संगठन प्रभारी अविनाश पांडेय, सह प्रभारी उमंग सिंघार, चार मंत्रियों में बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, बंधु तिर्की, रामेश्वर उरांव समेत सभी विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सभी जिलाध्यक्ष, संयोजक मौजूद रहेंगे। प्रदेश सचिव धनंजय सिंह ने बताया कि शिविर के प्रतिनिधियों के ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है।
प्रदेश प्रभारी का हुआ स्वागत
रांची हवाई अड्डे पर कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, एआईसीसी सदस्य अजय कुमार दूबे, शशिभूषण, ज्योति सिंह मथारु समेत अन्य नेताओं-कार्यकर्त्ताओं ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया।
पांडेय बोले, वर्ष 2024 के लिए तय होगी रणनीति
रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अविनाश पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि इस शिविर में वर्ष 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष मंथन किया जाएगा। इस चिंतन शिविर में संगठनात्मक मजबूत, राज्य में सरकार और संगठन के बीच समन्वय तथा अन्य समस्याओं समेत सभी विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता-कार्यकर्त्ता झारखंड के हित के बारे में सोच-विचार करेंगे और उस निर्णय के मार्ग निर्देशन में पार्टी आगे बढ़ेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.