झारखंड में गठबंधन की गांठ कितनी मजबूत है ? राजद ने इस और संकेत किया, कहा है कि वह और अपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगी। झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन के मामले में जांच के घेरे में हैं, एक बार ईडी पूछताछ कर चुकी है। कई मौकों पर सभी दलों के नेताओं ने मिलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ एकजुटता का परिचय दिया है। इस बीच खबर है कि झारखंड राजद ने अपनी ही सरकार पर अपेक्षा का आरोप लगाया है।साथ ही सख्त लहजे में कहा है कि अगर लंबे वक्त तक शासन करना है तो यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री बने रहना है तो साथ लेकर चलना होगा
प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने इस मंच से स्पष्ट तौर पर संकेत देते हुए कहा, अगर स्थायी मुख्यमंत्री बने रहना है, अगर अंगद की तरह पांव जमाए रखना है, तो राजद को साथ लेकर चलना होगा। राजद की अपेक्षा की जा रही है। हम एक सीमा तक ही सहन करेंगे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मन की कर रहे हैं। सरकार संकट मे थी तो हम साथ थे, हमने कुछ नहीं कहा लेकिन बार- बार अपेक्षा की जायेगी तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। आने वाले चुनाव को लेकर अपनी रणनीति भी इस मौके पर साझा करते हुए संजय सिंह ने कहा, भविष्य में हमारा गठबंधन रहेगा या नहीं यह आने वाला वक्त तय करेगा लेकिन हम सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हमारा संगठन इतना मजबूत हो कि हम अकेले ही चुनाव लड़ सकें।
मजबूत होगी राजद
रांची प्रदेश कार्यलय में नये अध्यक्ष संजय सिंह यादव का स्वागत किया गया। इस मौके पर पूरे झारखंड से राजद कार्यकर्ताओं का समूह कार्यालाय पहुंचा था। इस मौके पर राजद ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर मौजूद थे सरकार में शामिल राजद कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता। मौका था प्रदेश स्तरीय नेताओं की बैठक और नये प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत का। इस मौके पर राजद ने अपनी जमीन मजदूबत करने पर चर्चा की लेकिन मौजूदा सरकार से नाराजगी भी खुलकर जाहिर कर दी।
सवालों से बचते दिखे मंत्री जी
पत्रकारों ने कार्यक्रम के इतर जब अध्यक्ष के बयान पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता से सवाल किया तो वह असहज हो गये। टिप्पणी से बचते रहे और कहा कि राजद को मजबूत करने की दिशा में हम सभी काम कर रहे हैं। आने वाले वक्त में हर जिले में राजद को मजबूत करने की कोशिश होगी। मंत्री भले ही इस बयान से बचते रहे हों लेकिन झारखंड की राजनीति में लंबे समय से गठबंधन की मजबूती को लेकर सवाल उठते रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.