राजधानी रांची के प्रमुख कपड़ा और ऑटोमोबाइल व्यापारी के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स विभाग की ओर से सर्च ऑपरेशन चल रहा है। गुरुवार की सुबह से ही इनकम टैक्स की टीम कांके रोड, मेन रोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स और अपर बाजार में व्यवसायिक ठिकाने पर सर्च ऑपरेशन चल रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान इनकम टैक्स की टीम कागजात को खंगाल रही है।पढ़ें पूरी खबर
आज की अन्य बड़ी खबरें
गुमला में सनसनीखेज वारदात
गुमला में सनसनीखेज मामला सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र इलाके में ग्रामीणों ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में दो लड़कों पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरे युवक की हालात गंभीर है। घटना बुधवार देररात की है। पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है।पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.