देवघर में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार:करौं थाने के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने की छापेमारी, 21 मोबाइल,52 सिमकार्ड और 3 बाइक जब्त

देवघरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी। - Dainik Bhaskar
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी।

देवघर पुलिस ने साइबर अपराधियों के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने ठगी के आरोप में 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 21 मोबाइल, 52 सिमकार्ड और 3 बाइक जब्त की गई है। पकड़े गए अपराधियों में से एक जामताड़ा का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों का गिरोह करौं थाना क्षेत्र में काफी सक्रिय है। इस सूचना के आधार पर DSP मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा और साइबर DSP सुमित प्रसाद ने करौं थाना के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। इसमें यह सभी अपराधी पकड़े गए।

जब्त किया गया मोबाइल
जब्त किया गया मोबाइल

पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को आयोजित बताया कि यह साइबर अपराधी बैंक के कस्टमर केयर अथवा बैंक के प्रतिनिधि बनकर ग्राहकों को फोन करते थे। लोगों ने उनके बैंक अकाउंट के संबंध में जानकारी प्राप्त कर खाते से अवैध तरीके से पैसे निकाल लेते थे। बताया गया कि इन लोगों ने अकाउंट बंद होने की बात कह कर कई ग्राहकों से उनके दस्तावेज तक हासिल कर लिए थे। इसके जरिए इन लोगों ने फर्जी अकाउंट तक खोल लिया था। साइबर ठगी का यह पैसा इन्हीं अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा था। पुलिस पकड़े गए अपराधियों से गिरोह से जुड़े और दूसरे अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं...